सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट

सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन: मध्य प्रदेश पी.सी.एस. : आधुनिक भारत का इतिहास
राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था?
A) व्यापार
B) समाज सुधार
C) राजनीति
D) कला
Explanation: राजा राममोहन राय का मुख्य काम समाज सुधार में था।


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) महात्मा गाँधी ने
B) भगत सिंह ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सैयद अहमद खाँ ने
Explanation: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना सैयद अहमद खाँ ने की थी।


किसे 'आधुनिक भारत का जनक' कहते हैं?
A) सरदार वल्लभभाई पटेल को
B) राजा राममोहन राय को
C) भगत सिंह को
D) चंद्रशेखर आज़ाद को
Explanation: 'आधुनिक भारत का जनक' कहा जाता है राजा राममोहन राय को।


'भारतीय राष्ट्रवाद का जनक' किसे कहा जाता है?
A) राजाराममोहन राय को
B) लाला लाजपत राय को
C) स्वामी विवेकानंद को
D) भगत सिंह को
Explanation: 'भारतीय राष्ट्रवाद का जनक' कहा जाता है राजाराममोहन राय को।


कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल किसके लिए समर्पित है?
A) महात्मा गाँधी के लिए
B) स्वामी विवेकानंद के लिए
C) जवाहरलाल नेहरू के लिए
D) सरदार पटेल के लिए
Explanation: कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल स्वामी विवेकानंद के लिए समर्पित है।


स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम था?
A) विवेकानंद
B) रमेश्वर
C) मूल शंकर
D) नरेंद्रनाथ
Explanation: स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम मूल शंकर था।


भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण किस वर्ग तक सीमित था?
A) उच्च मध्य वर्ग
B) निम्न मध्य वर्ग
C) उच्च वर्ग
D) निम्न वर्ग
Explanation: भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण उच्च मध्य वर्ग तक सीमित था।


'प्रार्थना समाज' की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई?
A) राजा राममोहन राय की
B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर की
C) केशवचन्द्र सेन की
D) स्वामी दयानन्द सरस्वती की
Explanation: 'प्रार्थना समाज' की स्थापना केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा के फलस्वरूप हुई।


राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात् किसने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली?
A) ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने
B) रामचन्द्र विद्यावागीश ने
C) स्वामी दयानंद सरस्वती ने
D) केशवचंद्र सेन ने
Explanation: राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात् रामचन्द्र विद्यावागीश ने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली।


राजा राममोहन राय और डेविड हेयर किसकी स्थापना से जुड़े हुए थे ?
A) अलीगढ़ विश्वविद्यालय की
B) प्रार्थना समाज की
C) ब्रह्म समाज की
D) हिन्दू कॉलेज की
Explanation: राजा राममोहन राय और डेविड हेयर हिन्दू कॉलेज की स्थापना से जुड़े हुए थे।


देवबंद आन्दोलन से जुड़े उस विद्वान् का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
A) अबुल कलाम आजाद
B) बाल गंगाधर तिलक
C) लाला लाजपत राय
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Explanation: देवबंद आन्दोलन से जुड़े उस विद्वान् अबुल कलाम आजाद थे जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


शारदामणि कौन थी?
A) स्वामी विवेकानंद की पत्नी
B) गारीबवासी जनता की नेता
C) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
D) रवींद्रनाथ टैगोर की माता
Explanation: शारदामणि रामकृष्ण परमहंस की पत्नी थी।


राजा राममोहन राय द्वारा 'ब्रह्म समाज' की स्थापना की गई?
A) 1815 में
B) 1828 में
C) 1835 में
D) 1843 में
Explanation: राजा राममोहन राय द्वारा 'ब्रह्म समाज' की स्थापना 1828 में की गई थी।


कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया?
A) भगत सिंह ने
B) राणा प्रताप ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) गुरु रामसिंह ने
Explanation: कूका आन्दोलन को गुरु रामसिंह ने संगठित किया था।


दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है?
A) आर्य समाज
B) ब्रह्म समाज
C) प्रार्थना समाज
D) राधा स्वामी समाज
Explanation: दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है 'आर्य समाज'।


19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में 'नव हिन्दू वाद' (Neo- Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे?
A) स्वामी विवेकानन्द
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गांधी
Explanation: 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में 'नव हिन्दू वाद' के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि स्वामी विवेकानन्द थे।


स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, वर्ष?
A) 1890 में
B) 1896 में
C) 1900 में
D) 1905 में
Explanation: स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1896 में की थी।


महाराष्ट्र के किस सुधारक को 'लोकहितवादी' कहा जाता है ?
A) तुकाराम
B) ज्योतिराव फुले
C) बाबासाहेब आंबेडकर
D) गोपाल हरिदेशमुख
Explanation: महाराष्ट्र के सुधारक गोपाल हरिदेशमुख को 'लोकहितवादी' कहा जाता है।


शिकागो विश्व धर्म पार्लियामेंट जिसमें विवेकानन्द ने भाग लिया था, का आयोजन हुआ?
A) सितम्बर 1889 में
B) अगस्त 1890 में
C) जनवरी 1892 में
D) सितम्बर 1893 में
Explanation: शिकागो विश्व धर्म पार्लियामेंट का आयोजन सितम्बर 1893 में हुआ था, जिसमें विवेकानन्द भाग लिया था।


रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था?
A) रवींद्रनाथ ठाकुर
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) गदाधर चट्टोपाध्याय
D) स्वामी विवेकानन्द
Explanation: रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था गदाधर चट्टोपाध्याय।


रामकृष्ण परमहंस का जन्म स्थान था?
A) कोलकाता
B) कमारपुकुर गाँव, हुगली जिला
C) वाराणसी
D) पटना
Explanation: रामकृष्ण परमहंस का जन्म स्थान था - कमारपुकुर गाँव, हुगली जिला।


रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A) कोलकाता
B) दिल्ली
C) बेलूर में
D) मुंबई
Explanation: रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर में स्थित है।


'ब्रह्म समाज ' किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
A) एकेश्वरवाद
B) द्वैतवाद
C) अद्वैतवाद
D) अद्वैतानुभव
Explanation: 'ब्रह्म समाज ' एकेश्वरवाद पर आधारित है।


'देव समाज' का संस्थापक कौन था ?
A) स्वामी दयानंद सरस्वती
B) विवेकानंद
C) शिवनारायण अग्निहोत्री
D) अच्युतप्रेमानंद
Explanation: 'देव समाज' का संस्थापक शिवनारायण अग्निहोत्री था।


'राधा स्वामी सत्संग' के संस्थापक कौन थे ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) शिवदयाल साहब
C) राजा राममोहन राय
D) स्वामी दयानंद सरस्वती
Explanation: 'राधा स्वामी सत्संग' के संस्थापक शिवदयाल साहब थे।


फारसी साप्ताहिक 'मिरात-उल-अखबार' को प्रकाशित करते थे कौन ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) शिवदयाल साहब
C) राजा राममोहन राय
D) स्वामी दयानंद सरस्वती
Explanation: फारसी साप्ताहिक 'मिरात-उल-अखबार' को प्रकाशित करते थे - राजा राममोहन राय।


विवाह प्रथा को नियन्त्रित करने हेतु 'सिविल मैरिज एक्ट' ने 1872 के लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की थी?
A) 14 वर्ष
B) 16 वर्ष
C) 18 वर्ष
D) 20 वर्ष
Explanation: 'सिविल मैरिज एक्ट' ने 1872 के लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की थी - 14 वर्ष।


'तहजीब उल एखलाक' के रचनाकार हैं?
A) सैयद अहमद खाँ
B) गोपाल हरिदेशमुख
C) राजा राममोहन राय
D) दयानंद सरस्वती
Explanation: 'तहजीब उल एखलाक' के रचनाकार सैयद अहमद खाँ हैं।


किसने कहा था: 'अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) महात्मा गांधी
Explanation: 'अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है' यह कथन स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने